Nirbhaya Case Latest Update| निर्भया केस में फिर मिली मायूसी, मिली एक और तारीख...

2020-04-14 2

"Nirbhaya Case Latest Update: तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, डायलॉग पुराना है, एक फिल्म का, लेकिन आज भी न्याय व्यवस्था की हकीकत पर फिट बैठता है। क्यों?
इसलिए कि निर्भया मामले (2012 Nirbhaya Case) में एक बार फिर तारीख मिल गई है। यह फांसी की सजा को लेकर न्याय मांग रही निर्भया की मां के लिए अभी और एड़िया रगड़ने का साइन है। उन्हें जता दिया गया है कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध में दोषी साबित हो जाना ही काफी नहीं। इसके बाद की फांसी के लिए कानून प्रक्रिया इतनी लम्बी है कि कोई भी न्याय मांगने वाला थक जाए। एक कहावत है कि न्याय समय पर नहीं मिलता तो उसका पीड़ित पक्ष के लिए कोई औचित्य नहीं रह जाता और अपराधियों में ऐसा न्याय, डर नहीं पैदा करता। तो चारों दोषियों को अलग—अलग फांसी देने वाली केंद्र की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में सुनवाई फिर टल गई है। मामले में अब अगली सुनवाई 11 फरवरी को दोपहर 2 बजे होगी। दिल्ली हाईकोर्ट की तरह ही सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों को नोटिस जारी कर कहा है कि वे जल्द से जल्द अपने कानूनी विकल्प इस्तेमाल करें। आपको बता दें कि बुधवार को 'निर्भया' के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की केंद्र सरकार की मांग को दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया था। इसके बाद केंद्र ने हाईकोर्ट के फैसले को याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर 7 फरवरी को अदालत ने सुनवाई 11 पर टाल दी।"

Free Traffic Exchange